जाने ₹2000 प्रति महीना जमा करके कैसे आप करोड़पति बन सकते हैं
Benefits of SIP: अपनी जिंदगी में हर किसी का सपना होता है. सपना होता है नया घर लेने का, नई कार खरीदने का और विदेश की यात्रा पर जाने का.
ऐसे कई बड़े सपने को पूरा करने के लिए आपको मोटी रकम की जरूरत होती है.
परेशानी यह है कि एकसाथ इतनी मोटी रकम का प्रबंध करना मुश्किल है. हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है.
SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. आप जितना लंबा निवेश करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा होगा.
मान लीजिए कि आप की उम्र 20 साल है
और आप 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करते है.
60 साल की उम्र में वह जब रिटायर होगा तो उसे कुल 2.4 करोड़ की राशि मिलेगी.
आपका कुल निवेश महज 9.6 लाख रुपए का होगा. यह रिटर्न करीब 25 गुना होगा.