इन 06 शेयरों को पोर्टफोलियों में शामिल करे Dividend से होती रहेगी कमाई
लंबी समय के लिए किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो इन 06 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं
आप शेयर में तेजी की उम्मीद किए बिना आसानी से डिविडेंड से हर तिमाही में कमाई कर पाएंगे।
Vedanta कंपनी ने वित्त वर्ष 2015 में ₹3.9 प्रति शेयर का लाभांश दिया था, जो वित्त वर्ष 2015 में बढ़कर ₹9.5 प्रति शेयर हो गया, और वित्त वर्ष 22 में आगे बढ़कर ₹45 प्रति शेयर हो गया
NMDC: एनएमडीसी की लाभांश प्रतिफल वित्त वर्ष 2022 तक लगभग 12.1% है
Indian Oil Corp FY22 में ₹8.4 प्रति शेयर के लाभांश का भुगतान FY21 में ₹8 प्रति शेयर
INEOS Styrolution वित्त वर्ष 2022 तक स्पेशलिटी केमिकल कंपनी ने 11.4 फीसदी की दर से डिविडेंड दिया है
SAIL: वित्त वर्ष 2022 में सरकारी स्वामित्व वाली स्टील कंपनी ने 10.8 फीसदी की दर से डिविडेंड दिया है
Power Finance Corporation: भारत की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी, PFC की वित्त वर्ष 2022 में 10.2% की डिविडेंड यील्ड है।