Small Cap Funds में SIP ने तोड़े सभी रिकॉर्ड; ब्रोकरेज ने आपके लिए इन 5 फंड्स को चुना

म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा जारी किया गया है.

इस डेटा पर गौर करेंगे तो कई बातों का पता चलता है।

पहला, निवेशक SIP के जरिए निवेश पर फोकस कर रहे हैं.।

दिसंबर में 13500 करोड़ से ज्यादा की एसआईपी की गई हैं।

दूसरा, स्मॉलकैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया है.।

इक्विटी मार्केट के प्रदर्शन को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव है

दिसंबर में निफ्टी में 4 फीसदी का करेक्शन आया।

इसके बावजूद बीते महीने इक्विटी फंड निवेश में 3 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया।

आपके लिए 5 फंड्स को चुना है.  इनके नाम हैं- 1) Nippon India Small Cap Fund - Growth 2) Edelweiss Small Cap Fund Regular Growth 

अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट निबेश करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पैर क्लिक करे