Mirae Asset Tax Saver Fund: वैसे तो निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है
बीते कुछ साल के दौरान म्यूचुअल फंड में निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है।
इसकी वजह म्यूचुल फंड से मिलने वाला तगड़ा रिटर्न है। ऐसे ही एक फंड का नाम है- Mirae Asset Tax Saver
फंड की खास बातें: यह ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है।
Mirae Asset ने 28 दिसंबर, 2015 को इस फंड को लॉन्च किया था।
बीते तीन साल में फंड ने लगभग 22% का रिटर्न दिया है
तो वहीं 5 साल के लिए रिटर्न 15% रहा है।
लॉन्चिंग से 26 अगस्त, 2022 तक फंड 18% से अधिक रिटर्न दे चुका है।
लॉन्चिंग के वक्त Mirae Asset Tax Saver फंड में 5,000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया गया होता तो अब इसकी कीमत लगभग 7.22 लाख रुपये होगी।