Tata के इस शेयर ने न‍िवेशकों की कर दी बल्‍ले-बल्‍ले, झट से 71 से 710 रुपये पर पहुंचा

टाटा ग्रुप के एक और शेयर ने न‍िवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर द‍िया है.

शेयर बाजार के रुख को समझना थोड़ा मुश्‍क‍िल होता है लेक‍िन जो इसे समझ गया समझो उसका काम बन गया.

इसील‍िए तो कहा जाता है क‍ि शेयर बाजार आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे पता नहीं.

टाटा ग्रुप के कई शेयर ने न‍िवेशकों को पहले भी बंपर र‍िटर्न द‍िया है.

निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई इस बार टाटा के ही एक और शेयर ने न‍िवेशकों की झोली भर दी है.

टाटा ग्रुप (Tata group) के स्मॉल-कैप शेयर तेजस नेटवर्क (Tejas Network) ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. 

दो साल में ही कंपनी के शेयर ने पैसा न‍िवेश करने वालों को 900% का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

दो साल में निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई है