टाटा के इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 16 करोड़, 2 रुपये से 2500 के पार पहुंचे शेयर

टाटा ग्रुप के एक शेयर ने पिछले कुछ साल में लोगों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

 इस कम्पनी के  शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

 इस कम्पनी के  शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 150000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है

 इस कम्पनी के  शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2767.55 रुपये है।

कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1827.15 रुपये है।

1 लाख रुपये के बना दिए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा

इस कम्पनी के के शेयर 25 अक्टूबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.57 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2526.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

यह शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) का है।