इस छोटी सी कंपनी को Adani Group से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर बन गया रॉकेट

पवनचक्की निर्माता कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड गौतम अडानी की कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से ये ऑर्डर पाते ही कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे.

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सुजलॉन के स्टॉक्स करीब 6 फीसदी तक उछल गए.

Suzlon अडानी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का ठेका मिला है.

मंगलवार को कंपनी की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई.

एक बयान में कहा गया कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से उसे बड़ा ऑर्डर मिला है.

इसके तहत कंपनी एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ अपने पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) की 23 इकाइयां स्थापित करेगी.

इनमें से प्रत्येक की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी.