इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न, 15 दिन में एक लाख रुपये बन गए 265000 रुपये

साल 2023 के पहले पंद्रह दिन में कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों को दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है।

इनमें नेटवर्क पीपुल सर्विस टेक्नॉलजी 165.12 फीसद, 3पी लैंड होल्डिंग्स 116.99 फीसद और कूल कैप्स इंडस्टीज 104 फीसद रिटर्न देने वाले स्टॉक्स रहे

सबसे पहले बात कूल कैप्स इंडस्टीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री की। शुक्रवार को यह स्टॉक 6.38 फीसद उछल कर 501.05 रुपये पर बंद हुआ था

 एक हफ्ते पहले यह केवल 375.35 रुपये का था। इस अवधि में इसने 33.49 फीसद का रिटर्न दिया है

वहीं एक महीने में इसने 108.95 फिसद की बढ़त दर्ज की है

पिछले 3 महीने में यह स्टॉक 188 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 478.80 और लो 41.50 रुपये है

इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर कंपनी के 13 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे।