Top 5 Small Cap Funds: 3 साल में 3 गुना तक हुई दौलत; ₹1000 से शुरू कर सकते हैं
म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं
अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें एक कैटेगरी स्माल कैप म्यूचुल फंड स्कीम्स की है.
कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. पिछले 3 महीने (अगस्त, सितंबर, अक्टूबर) का आंकड़ा देखें, तो लगातार इनफ्लो हुआ है.
एम्फी के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में स्माल कैप फंड्स में 1,582 करोड़ रुपये का निवेश आया.
अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है.
Bank of India Small Cap Fund बैंक ऑफ इंडिया स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 40.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Quant Small Cap Fund क्वांट स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 52.07 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Canara Robeco Small Cap Fund केनरा रोबेको स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 40.12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Nippon India Small Cap Fund निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 35.38 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kotak Small Cap Fund कोटक स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 33.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.