भारत की 6   सबसे अच्छी web Hosting Service 2022 में 

1 siteground एक बहुत ही बेहतरीन web hosting प्रदान करने वाली कंपनी है 

साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी ग्राहक संतुष्टि दर (client satisfaction rate)  98% है।

यह आपको 24/7 चैट की सुविधा उपलब्ध कराते हैं साथ ही फ़ोन कॉल का जवाब कुछ ही सेकंड्स के के अंदर दे देते हैं।

2 Hostnger एक सस्ती और अच्छी web hosting प्रदान करने वाली कंपनी है 

3 ब्लूहोस्ट (Bluehost)इसको नंबर 1 होस्टिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है

क्योंकि यह आपको आपको फ्री डोमेन, फ्री एसएसएल (SSL)होस्टिंग के साथ में देता है 

4 होस्ट गैटर (HostGator) अगर सबसे सस्ती वेब होस्टिंग सर्विस की बात हो तो उसमें होस्टगस्टर (HostGator) का नाम चर्चित होस्टिंग प्रोवाइडर में शामिल है

5 नेक्ससेस (Nexcess) यह लगभग 500,000 से अधिक वेबसाइट को अपनी सर्विस प्रदान करता है

6 गो डैडी (GoDaddy)इनकी शुरुआती रेंज $3.66 है। मीडिया टेम्पल इनके सपोर्ट को पॉवर देती है

जिसे साल 2013 में इन्होने एक्वायर acquire किया था। इनकी कस्टमर सर्विस टीम ई-मेल, चैट और फ़ोन के ज़रिए उपलब्ध रहती है, जिससे आपकी समस्याओं से छुटकारा मिल सकें