Valentine Week 2023: ये रही 'वैलेंटाइन वीक' की लिस्ट, रोज डे से लेकर टेडी डे तक जानें किस दिन क्या है
प्यार का महीना आ चुका है और दुनियाभर के कपल इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
ताकी वो अपने क्रश, पार्टनर या करीबियों से अपने प्यार का इजहार कर पाएं।.
यूं तो फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है
यहीं वह वीक है जब प्यार करने वाले पूरे सात दिनों तक अलग-अलग डे के नाम से सेलिब्रेट करते हैं।
वैसे तो हर साल वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है,
लेकिन इसका जश्न एक हफ्ते पहले यानि 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है।
ऐसे में आइए जानते हैं 'वैलेंटाइन वीक' के 7 दिनों को कौन से डे के नाम से मनाया जाता है। .
'वैलेंटाइन वीक' की लिस्ट, रोज डे से लेकर टेडी डे तक जानें किस दिन क्या है
Tooltip
Click kro
7 फरवरी- रोज डे 8 फरवरी- प्रपोज डे 9 फरवरी- चॉकलेट डे 10 फरवरी- टेडी डे 11 फरवरी- प्रॉमिस डे 12 फरवरी- हग डे 13 फरवरी- किस डे 14 फरवरी- वैलेंटाइन डे