बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं होने से आपका SIP पेमेंट मिस हो गया? जानिए फिर क्या होगा
आज निवेश के लिहाज से म्यूचुअल फंड SIP की वही धाक है, जो कुछ दशक पहले बैंक आरडी या एफडी की थी
लंबी अवधि में SIP के रास्ते निवेश करने पर अच्छा फंड इकट्ठा हो जाता है।.
यह पैसा बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी ब्याह में काफी हेल्पफुल होता है।
लेकिन, सिप से निवेश करने में कुछ सावधानियां जरूरी है।.
ज्यादातर इनवेस्टर्स सिप से हर महीने निवेश करना पसंद करते हैं।
अगर आपका सिप भी मंथली है तो आपको यह याद रहना चाहिए
कि महीने की किस तारीख को आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसा सिप में जाता है।कि महीने की किस तारीख को आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसा सिप में जाता है।
यह इसलिए कि तय तारीख को आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रहना चाहिए
अगर आपके बैंक अकाउंट में तय तारीख को बैलेंस पर्याप्त नहीं रहता है तो आपका सिप पेमेंट मिस हो जाएगा
सिप का पेमेंट मिस कर जाने पर म्यूचुअल फंड हाउस (Mutual Fund House) की तरफ से कोई पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है