हर द‍िन बस 17 रुपये के इंवेस्टमेंट पर यहां म‍िलेंगे एक करोड़

आपके रोजाना छोटे न‍िवेश से बड़ा फंड तैयार हो सकता है.

हम आपको 500 रुपये महीने के प्‍लान के बारे बता रहे हैं

अगर आप इसे रोजाना के ह‍िसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब (17 रुपये) होता है. हर द‍िन 17 रुपये बचाना बड़ी बात नहीं है.

हर महीने करें 500 रुपये की एसआईपी शुरुआत में आप म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश कर सकते हैं.

500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) से आपके करोड़पत‍ि बनने की ख्‍वाह‍िश पूरी हो सकती है.

आइए जानते 500 रुपये से कैसे 1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है?

आप हर महीने 500 रुपये का न‍िवेश 30 साल तक के ल‍िए करते हैं तो इस दौरान आप कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं.

यद‍ि 30 साल तक इस पर आपको 20 प्रत‍िशत सालाना का र‍िटर्न म‍िले तो आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ हो जाएगा.