GST means goods and services tax
what is GST in hindi , मुझे और आपको क्यों जानना चाहिए GST के बारे में,
अगर आपके कोई स्टार्टअप खोले हैं , या आपकी कोई दुकान है जिसमें आप कोई सामान बेचते हैं। या कोई सामान खरीदते हैं। आपको किस प्रोडक्ट पर कितना जीएसटी लगेगा इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।
जीएसटी का फुल फॉर्म होता है गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स।
गुड्स मतलब ऐसा चीज जीसको कि आप देख सकें या मेजर कर सकें यानी नाप या तौल सके।
सर्विस का मतलब होता है जिसको कि मेजर नहीं किया जा सकता है
जीएसटी के बारे में जानने से पहले आपको यह जाना चाहिए कि जीएसटी के पहले हम लोग कौन-कौन से टेक्स्ट सरकार को देते थे ।
तो पहला नंबर है इसमें डायरेक्ट टैक्स दूसरा नंबर है इनडायरेक्ट टैक्स ।
डायरेक्ट टैक्स की बात करें तो इनकम टैक्स जो कि हम डायरेक्ट सरकार को पे करते हैं ।
और इनडायरेक्ट टैक्स की बात करें तो अगर कोई सामान हम दुकान से खरीदते हैं । तो उसमें टैक्स जुड़ा रहता है जो कि इनडायरेक्ट रूप से सरकार के पास जाता है
तो दोस्तों इसी इनडायरेक्ट टैक्स को एक करके जीएसटी का नाम दे दिया गया है जिससे कि अलग-अलग जगह पर हम को टैक्स भरने की जरूरत ना हो इसको सिर्फ एक टैक्स के रूप में भरा जा सके।