What is Internet in Hindi.

इंटरनेट क्या है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इंटरनेट क्या है इंटरनेट कैसे काम करता है इंटरनेट के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है

तो इंटरनेट के बारे में जानने से पहले हमें नेटवर्क के बारे में जानना जरूरी होगा नेटवर्क क्या है नेटवर्क कितने तरह के होते हैं और नेटवर्क और इंटरनेट में क्या समानता है क्या अंतर है

तो आइए शुरू करते हैं नेटवर्क इसका अर्थ होता है

दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़कर सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए जो व्यवस्था बनाई जाती है उसे नेटवर्क कहते हैं

नेटवर्क मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं

1. लोकल एरिया नेटवर्क

2. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क

3. वाइड एरिया नेटवर्क।

  1. लोकल एरिया नेटवर्क — इसके बारे में बात करें तो यह एक बिल्डिंग या एक घर मैं दो या दो से अधिक कंप्यूटर के बीच में डाटा के स्थानांतरण के लिए एक दूसरे को कनेक्ट किया जाता है तो ऐसे नेटवर्क को हम लोकल एरिया नेटवर्क कहते हैं

यह एक ऑफिस में या एक घर के बीच होता है।

2. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क– इस तरह के नेटवर्क में एक शहर में एक से अधिक बिल्डिंग में उपस्थित कंप्यूटरों को एक दूसरे के साथ बायर के द्वारा या बिना वायर के जोड़ा जाता है जिसके द्वारा सूचना का आदान प्रदान किया जाता है ऐसे नेटवर्क व्यवस्था को मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहते हैं।

जैसे मान लेते हैं कि कोई कंपनी है जिसका ब्रांच एक शहर में 5 ब्रांच है तो इनके बीच में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जो नेटवर्क यानी बायर के द्वारा या बिना वायर के कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट किया जाएगा जिससे जो नेटवर्क बनेगा उसको मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाएगा

दूसरा एक से ज्यादा कॉलेज के बीच में जो नेटवर्क होता है उसे भी मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है।

3. वाइड एरिया नेटवर्क — यह नेटवर्क ऐसी व्यवस्था है जिसमें एक शहर से दूसरे शहर या एक देश से दूसरे देश के बीच में सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए कंप्यूटर के बीच में कनेक्शन किया जाता है यह पूरे विश्व में आपस में कनेक्ट करता है इसको वाइड एरिया नेटवर्क कहते हैं

इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क का रूप है यानी हम एक तरह से कर सकते हैं कि वाइड एरिया नेटवर्क को ही हम इंटरनेट कहते है।

इंटरनेट दो शब्दों से मिलकर बना है इंटर प्लस नेट इंटर का अर्थ होता है अंतरराष्ट्रीय नेट का अर्थ होता है जाल अर्थात अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाल को इंटरनेट कहते है

अर्थात इंटरनेशनल डाटा के आदान-प्रदान को इंटरनेट कहा जाता है। एवं बात करते हैं इंटरनेट के लिए हमें किस किस चीजों की जरूरत पड़ती है

इंटरनेट के लिए हमको तीन चीजों की जरूरत पड़ती है

1कंप्यूटर

2 आईएसपी

3 सरवर

कंप्यूटर से हम किसी भी आईएसपी को कनेक्ट कर सकते हैं और आईएसपी के द्वारा सर्वर कनेक्ट होता है

आईएसपी का अर्थ होता है इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर यानी जिस कंपनी से हम इंटरनेट की कनेक्शन लेते हैं उसे हम आईएसपी कहते हैं

अर्थात इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तथा किसी सूचना को जिस कंप्यूटर से हम प्राप्त करते हैं उस कंप्यूटर को हम सर्वर कहते हैं

सरवर से आईएसपी के द्वारा हम अपने कंप्यूटर को कनेक्ट कर लेते हैं इस कनेक्शन को इंटरनेट कनेक्शन कहते हैं

अब तो आप जान ही गए होंगे कि इंटरनेट दे किसे कहते हैं और इस में किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है

1 thought on “What is Internet in Hindi.”

  1. If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela

    Reply

Leave a Comment